Posts

क्या सच में कोई अपना देश बना सकता है? - कैलासा की चौंकाने वाली कहानी

क्या सच में कोई अपना देश बना सकता है? - कैलासा की चौंकाने वाली कहानी आज की दुनिया में जहां एक-एक इंच जमीन के लिए देश आपस में लड़ते हैं, वहीं एक व्यक्ति ने दावा कर दिया कि उसने अपना खुद का देश बना लिया है — कैलासा। यह कोई मजाक नहीं, बल्कि एक ऐसा दावा है जिसने पूरी दुनिया का ध्यान खींचा है। यूट्यूबर ध्रुव राठी ने अपने हालिया वीडियो में इस विषय पर गहराई से जानकारी दी है, और हम उसी को आधार बनाकर यह लेख आपके सामने ला रहे हैं। --- 🔍 कौन है ये "देश" बनाने वाला बाबा? इस पूरी कहानी के केंद्र में हैं एक विवादित हिन्दू गुरु — नित्यानंद। पहले भारत में कई धार्मिक संस्थानों से जुड़े रहे, लेकिन जब उन पर यौन शोषण जैसे गंभीर आरोप लगे, तो वो देश छोड़कर फरार हो गए। तभी से उन्होंने अपने को एक “जीवित भगवान” की तरह प्रस्तुत करना शुरू कर दिया। वर्ष 2019 में खबर आई कि उन्होंने कहीं एक द्वीप पर "कैलासा" नाम का देश स्थापित कर लिया है। और सिर्फ इतना ही नहीं — उन्होंने इस काल्पनिक देश के लिए झंडा, पासपोर्ट, करेंसी, यहां तक कि सरकार और वेबसाइट भी बना दी। --- 🗺️ कहां है कैलासा?...